Last Updated: Friday, August 30, 2013, 16:56
चीनी पुरातत्वविदों को चीन के शांगडोंग प्रांत में डायनासोर के जीवश्म मिले हैं। ये जीवाश्म 130 वर्षों से ज्यादा पुराने हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिंगेंको गांव के पास एक खुदाई में मिले ये जीवाश्म हड्डी और अंडों के अवशेष हैं।