Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 17:05
ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ने शुक्रवार को एक नौसेनिक ठिकाने का उद्घाटन किया। इस ठिकाने पर फ्रांस के साथ 2009 में हस्ताक्षर किए गए एक सहयोग समझौते के तहत पारम्परिक पनडुब्बियों के हिस्से तैयार किए जाएंगे और आखिरकार परमाणु चालित पनडुब्बियों का निर्माण किया जाएगा।