Last Updated: Monday, January 14, 2013, 21:58
कुंभ में स्नान का बड़ा महत्व है। यहीं वजह है कि सनातन परंपरा में जब भी कुंभ का आयोजन होता है, तब बड़ी तादाद में साधू-संतों के साथ श्रद्धालुओं का भी जमावड़ा लगता है। इलाहाबाद कुंभ में भी पहले शाही स्नान के मौके पर लाखों लोगों ने साधू-सन्यासियों के साथ स्नान किया और पुण्य कमाया।