Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 11:58
सिनेमाई संगीत के सुनहरे दौर की साक्षी रही लता मंगेशकर का मानना है कि संगीत का मौजूदा दौर अलग है और उनके लिए नया है लिहाजा वह इससे दूर है। उन्होंने यह भी कहा कि गाना उन्होंने बंद नहीं किया लेकिन वही गायेंगी जो उन्हें पसंद आए।