Last Updated: Monday, February 4, 2013, 22:45
उत्तर प्रदेश में तीर्थराज प्रयाग में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुम्भ में संगम तट पर बसे अखाड़ों में रखे देवपात्र की कड़ी सुरक्षा की जाती है और यहां रहने वाले संतों का कहना है कि देवपात्र को कोई चुरा नहीं सकता। महाकुम्भ में अखाड़ों के पांडालों में देवपात्र के रूप में रखा गया पात्र अमूल्य होता है।