Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 17:49
फैशन के मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को दूसरा मुंबई कहा जाता है। मगर इस शहर के एक संस्थान ने आजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए छात्राओं के स्लीवलेस, शार्ट्स व द्विअर्थी वाक्य लिखी टी शर्ट्स के पहनने पर पाबंदी लगा दी है। इसका विरोध हो रहा है, मगर आदेश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।