Last Updated: Friday, November 23, 2012, 16:24
मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने अपने पास व्यापक शक्तियां रखी हैं और उन्हें लोग ‘नया फराओ’ कहने लगे हैं। इसे बदलाव की बयार से मिले लाभ पर खतरा माना जा रहा है जो हुस्नी मुबारक के तानाशाही शासन के खात्मे से हासिल हुए थे।