Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 19:49
नेशनल स्पाट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के करोड़ों रुपये के भुगतान घोटाले के आरोपियों ने मनी लांड्रिंग के जरिये महंगे वाहन, पॉश विला और फ्लैट, महंगे प्लॉट, बड़े आकार की कृषि भूमि तथा बीच-साइड होटलों में शेयर खरीदे।