Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 18:58
क्या खिलाड़ियों की तरह सियासी नुमायंदों का भी डोप टेस्ट होना चाहिए? पहली नजर में तो ये अजीबोगरीब सवाल लगता है कि लेकिन पंजाब के संदर्भ में इसके खास मायने समझे जा रहे हैं। असल में ये सवाल उठाया है पंजाब के पूर्व कारागार महानिदेशक शशिकांत ने जो राज्य में नशा विरोधी मुहिम छेड़ रहे हैं।