Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 11:28
एक अमेरिकी प्रहरी संस्था ने सीरिया को पत्रकारों के लिए विश्व में सबसे खतरनाक देश बताया है। पत्रकारों की अनसुलझी हत्याओं के आधार पर तैयार किए जाने वाले अपने सालाना दंडाभाव सूचकांक में इसका उल्लेख किया है। दंडाभाव सूचकांक में पत्रकारों की हत्या के अनसुलझे मामलों को देश की कुल जनसंख्या के अनुपात के प्रतिशत के रूप में देखा जाता है।