पत्रकारों के लिए सीरिया विश्व का सबसे खतरनाक देश

पत्रकारों के लिए सीरिया विश्व का सबसे खतरनाक देश

न्यूयॉर्क : एक अमेरिकी प्रहरी संस्था ने सीरिया को पत्रकारों के लिए विश्व में सबसे खतरनाक देश बताया है। पत्रकारों की अनसुलझी हत्याओं के आधार पर तैयार किए जाने वाले अपने सालाना दंडाभाव सूचकांक में इसका उल्लेख किया है। दंडाभाव सूचकांक में पत्रकारों की हत्या के अनसुलझे मामलों को देश की कुल जनसंख्या के अनुपात के प्रतिशत के रूप में देखा जाता है।

न्यूयॉर्क आधारित कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) के अनुसार युद्ध से जर्जर सीरिया में कार्यरत पत्रकारों के लिए हाल में सबसे बड़ा खतरा लक्षित हत्याओं की बढ़ती संख्या है।

सीपीजे ने कहा, ‘‘अपहरणों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी और गोलीबारी तथा संघर्ष में मरने वालों की संख्या में इजाफा वैसे ही सीरिया को पत्रकारों के लिए विश्व में सबसे ज्यादा खतरनाक देश बनाता है।’’ सूचकांक में इराक पत्रकारों की हत्या को सुलझाने में नाकाम रहने के कारण अब भी सबसे उपर बना हुआ है। निगरानी संस्था के अनुसार दूसरे स्थान पर सोमालिया और फिलीपीन तीसरे स्थान पर है।

सर्वे के शुरुआत (2008) से ही इराक पत्रकारों की हत्या के 100 मामलों में 100 प्रतिशत दंडमुक्ति के कारण सूची में उच्च स्तर पर बना हुआ है।

सीपीजे के अनुसार सर्वेक्षण के प्रारंभ होने के बाद से इराक में 2012 ऐसा पहला साल था जब अपने काम के दौरान पत्रकारों के मरने का कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन 2013 में 10 पत्रकारों की मौत हुई जिसमें से 9 हत्याएं थीं। सोमालिया में भी 2013 में चार पत्रकारों की हत्या हुई। जिन देशों में पांच या उससे ज्यादा अनसुलझे मामले होते हैं उन्हीं को सूचकांक में शामिल किया जाता है। इस वर्ष 13 देश इस सूची में हैं जबकि पिछले साल 12 ही थे।

निगरानी संस्था के मुताबिक पीड़ितों में 96 प्रतिशत स्थानीय रिपोर्टर होते हैं, जो वहां पर राजनीति, युद्ध अथवा भ्रष्टाचार की रिपरेटिंग करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 17, 2014, 11:23

comments powered by Disqus