Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 00:26
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को जेल अस्पताल में नीले रंग की वर्दी और एक नई कैदी संख्या मिल गई है। मुबारक ने कैदियों वाली वर्दी पहनने से इनकार कर दिया और अपने लिए छूट की मांग की। साथ ही, उन्होंकने कैद में खाना और दवा लेने से भी इनकार किया है।