Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 17:55
किसी ऊंची मीनार पर पहुँचने के लिए सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना ठीक रहता है। ये बात हम सभी जानते हैं। अगर हम मीनार पर सीढियों के सहारे चढेंगे तो हमें चढ़ने के साथ ही उतरने का रास्ता भी मालूम रहेगा। पर एक ही छलांग में अगर मीनार के ऊपर पहुँच गए तो उसी तरह धड़ाम से नीचे भी गिर जाएंगे।