Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 19:52
चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि भाजपा उम्मीदवार सनमोगा गौड़ा के निधन के बाद पिरियापटना विधानसभा सीट के लिए स्थगित चुनाव 25 मई की बजाय 28 मई को होगा। आयोग ने पहले इस सीट के लिए चुनाव की तिथि 25 मई घोषित की थी।