पिरियापटना का चुनाव अब 28 मई को होगा |
|
|
|
बेंगलुरु : चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि भाजपा उम्मीदवार सनमोगा गौड़ा के निधन के बाद पिरियापटना विधानसभा सीट के लिए स्थगित चुनाव 25 मई की बजाय 28 मई को होगा। आयोग ने पहले इस सीट के लिए चुनाव की तिथि 25 मई घोषित की थी।
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मतगणना 31 मई को होगी। इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 10 मई है जबकि नाम 14 मई तक वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 11 मई को होगी। (एजेंसी)
|
First Published: Thursday, May 2, 2013, 19:52
|
टिप्पणी
जवाब छोड़ें
|
|
|
|