Last Updated: Friday, December 14, 2012, 13:37
विश्व संगीत के गॉडफादर यानी पंडित रविशंकर। उन्हें यह उपाधि यूं ही नहीं मिली। भारतीय शास्त्रीय संगीत को विदेशों में जगह दिलाने और इसे प्रसिद्धि दिलाने में पंडित रविशंकर का खासा योगदान रहा है। एक तरह से उन्होंने पूरब और पश्चिम के संगीत को मिलाकर एक किया और इसे नया स्वरूप प्रदान किया।