Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 23:34
अरबपति उद्योगपति अंबानी भाइयों ने 2005 में अंबानी साम्राज्य के बंटवारे के बाद पहली बार हाथ मिलाया है और दूरसंचार कारोबार में 1,200 करोड़ रुपए के सहयोग का करार किया है। यानी अरबपति अंबानी भाइयों ने अब दूरसंचार कारोबार के जरिये आपस में मुद्दत के बाद हाथ मिलाया है।