Last Updated: Friday, November 23, 2012, 18:18
अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अगली फिल्म `घनचक्कर` की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले गुप्ता `नो वन किल्ड जेसिका` में विद्या का निर्देशन कर चुके हैं।