Last Updated: Friday, September 27, 2013, 14:23
सुनने में तो यह काफी अचरज लगेगा पर है यह हकीकत। चीन में एक व्यक्ति ने अपने माथे पर नाक उगा ली है। ऐसा करके इस शख्स ने जो सूरत पाई वह अपने आप में हैरतअंगेज है। इस व्यक्ति की नाक वास्तविक जगह पर न होकर अब माथे पर है।