Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 16:10
सीरिया के विदेश उपमंत्री फैसल मेकदाद ने कहा है कि उनका देश किसी भी विदेशी हमले का मुतोड़ जवाब देगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेकदाद ने पश्चिमी मीडिया के साथ एक विशेष बातचीत में यह टिप्पणी की। इस बातचीत को सरकारी समाचार एजेंसी साना ने सोमवार को अरबी में जारी किए।