Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 16:10
दमिश्क : सीरिया के विदेश उपमंत्री फैसल मेकदाद ने कहा है कि उनका देश किसी भी विदेशी हमले का मुतोड़ जवाब देगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेकदाद ने पश्चिमी मीडिया के साथ एक विशेष बातचीत में यह टिप्पणी की। इस बातचीत को सरकारी समाचार एजेंसी साना ने सोमवार को अरबी में जारी किए।
उन्होंने कहा है कि अमेरिका लड़ने में समर्थ है, लेकिन सीरिया भी ऐसी किसी कार्रवाई का जवाब देगा। पिछले बुधवार को विद्रोहियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने दमिश्क के पूर्व में स्थित अल-घौटा इलाके में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद से सीरिया में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की आशंका बढ़ गई है।
सीरिया का कहना है इस घटना को पश्चिम समर्थित विद्रोहियों ने अंजाम दिया है, जिनकी मंशा एक सैन्य हस्तक्षेप ही है। जिससे राष्ट्रपति बशर अल-असद का तख्ता पलटा जा सके। यह घटना उत्तरी कस्बे खान अल-असल में भी रासायनिक हथियारों के उपयोग की जांच करने आए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दल के सीरिया पहुंचने पर हुई है। जांच दल खान अल-असल और अन्य दो स्थानों पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की जांच करेगा।
वाशिंगटन ने हाल ही में चेतावनी दी है कि सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल, `लक्ष्मण रेखा` पार करने के समान होगा और इसके कारण शक्ति के उपयोग सहित अन्य कार्रवाइयां अनिवार्य हो जाएंगी। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुफिया एजेंसियों को रासायनिक हमले की जांच के आदेश दिए हैं और सीरिया के समीप युद्धपोतों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 16:10