Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 19:41
पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में आई बाढ़ और उससे 12000 से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड सरकार और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की आलोचना की है। ममता ने कहा कि उनके राज्य में `मानवजनित बाढ़` है।