Last Updated: Friday, June 22, 2012, 01:30
ट्रैफिक के शोर से दिल का दौरा पड़ने की संभावना का पता एक अध्ययन में चला है। विज्ञान शोध पत्रिका `पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस वन` के मुताबिक डेनिश कैंसर सोसायटी के मेटी सोनेंसेन के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन में ट्रैफिक के शोर और दिल के दौरे के बीच स्पष्ट सम्बंध का पता चला।