ट्रैफिक के शोर से बचें, वरना दिल को होगा आघात

ट्रैफिक के शोर से बचें, वरना दिल को होगा आघात

ट्रैफिक के शोर से बचें, वरना दिल को होगा आघात
कोपेनहेगन : ट्रैफिक के शोर से दिल का दौरा पड़ने की संभावना का पता एक अध्ययन में चला है। विज्ञान शोध पत्रिका `पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस वन` के मुताबिक डेनिश कैंसर सोसायटी के मेटी सोनेंसेन के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन में ट्रैफिक के शोर और दिल के दौरे के बीच स्पष्ट सम्बंध का पता चला। इसके मुताबिक ट्रैफिक के प्रति 10 डेसिबल शोर से दिल का दौरा पड़ने का जोखिम 12 फीसदी बढ़ सकता है।

डेनिश कैंसर सोसायटी द्वारा जारी बयान के मुताबिक ट्रैफिक के शोर और दिल का दौरा के बीच इस सम्बंध के कारण का सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन हो सकता है कि शोर के साथ नींद में खलल और अधिक तनाव जुड़े होने की वजह से ऐसा होता हो। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 01:30

comments powered by Disqus