Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 15:35
हाड़ कंपा देने वाले जाड़े से परेशान बेघरों के लिए रैन बसेरों की बहुत अहमियत है, लेकिन इन रैनबसेरों के हालात इस लायक नहीं हैं कि यहां सुरक्षा और आराम से रात गुजारी जा सके। यही वजह है कि बेआसरा होते हुए भी लोग यहां रात बिताना मुनासिब नहीं समझते।