Last Updated: Friday, August 2, 2013, 10:11
ब्रिटेन के राजकुमार जार्ज के जन्म की घोषणा में सहयोग करने वाले शाही परिवार के सेवक बदर अजीम रमजान के खत्म होने के बाद फिर लंदन रवाना हो सकते हैं। उनके चाचा ने गुरुवार को यह भी संकेत दिया कि अजीम का भारत में काम करने का विकल्प भी खुला है।