Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 11:01
इटली स्थित मिलान के एक न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की वकील ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी ने मोरक्को की नाबालिग यौनकर्मी `रूबी द हर्ट स्टीलर` के साथ यौन सम्बंध बनाए थे।