Last Updated: Monday, January 2, 2012, 14:17
खगोल विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगों को मंगलवार को सूर्यास्त के बाद अनूठा आकाशीय नाजारा देखने को उस समय मिलेगा जब बृहस्पति और चंद्रमा की परस्पर युति होगी। युति के दौरान दोनों आकाशीय पिंड पृथ्वी से बहुत निकट होंगे।