Last Updated: Monday, January 21, 2013, 21:01
बांग्लादेश में जन्मी विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने आज कहा कि उन्हें ‘बांग्लादेशी लेखिका’ न कहकर सिर्फ ‘लेखिका’ कहा जाये क्योंकि 20 साल पहले उस ‘मूखर्’ देश ने उन्हें बाहर कर दिया और कभी प्रवेश नहीं करने दिया।