Last Updated: Friday, November 1, 2013, 13:23
भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी शुक्रवार को जर्मनी के सारब्रूकेन में चल रहे बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड के दूसरे दौर में मलेशिया की हुई एर्न और हुई लिन की जोड़ी के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।