बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड में ज्वाला-अश्विनी हारीं

बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड में ज्वाला-अश्विनी हारीं

बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड में ज्वाला-अश्विनी हारींनई दिल्ली : भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी शुक्रवार को जर्मनी के सारब्रूकेन में चल रहे बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड के दूसरे दौर में मलेशिया की हुई एर्न और हुई लिन की जोड़ी के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को चौथीं वरीय मलेशियाई जोड़ी ने आज शाम 26 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 16-21 से हराया।

वहीं पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में पहला सेट जीतने के बावजूद आनंद पवार आयरलैंड के स्कॉट ईवान्स के हाथों 16-21, 21-17, 21-6 से हार गए।

महिला एकल में पीसी तुलसी 54 मिनट तक चले मुकाबले में छठी वरीय फ्रांस की साशीना विग्नेस वरान से 21-18, 14-21, 14-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहिर हो गयीं।

इससे पहले मिश्रित युगल में अश्विनी और तरूण कोना की जोड़ी स्वीडन के निको रूपोनेन और अमांडा होगस्ट्रॉम की जोड़ी से करीबी मुकाबले में 15-21, 21-19, 17-21 से हार गयी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 13:23

comments powered by Disqus