Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 10:22
नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा चुनाव पार्टी को मिली सभी 26 सीटों में से चार पर महिलाओं का कब्जा है। विभिन्न दलों ने राज्य से 15 महिला उम्मीदवारों को उतारा था तथा भाजपा की दर्शना जारदोश, भारती शियाल, पूनम मदाम और जयश्री पटेल भी उन्हीं में से हैं।