Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 17:42
प्रशासनिक सेवा से बैंकिग क्षेत्र में आए आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव भारी चुनौतियों भरे पांच साल का वित्तीय क्षेत्र के विनियामक का कार्यकाल पूरा कर बुधवार को विदा होने जा रहे हैं। सुब्बाराव के 2008 में वित्त सचिव से रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के कुछ ही दिनों बाद 2008 का वैश्विक वित्तीय संकट खड़ा हो गया दुनिया भर की बैंकिं प्रणाली अचानक लड़खड़ने लगी।