Last Updated: Friday, April 12, 2013, 10:35
अब नायिकाओं को सजाने-संवारने के बीच मसाला के सांचे में ढाला जाता है। मसाला के इस सांचे में खुद को हॉट दिखने की जंग और सेक्सी फिगर से दर्शकों को लुभाने की अदाकाराओं की चाहत होती है। यह चाहत फिल्म चलने की ख्वाहिश से भी जुड़ी होती है।