बॉलीवुड में छिड़ी बोल्डनेस की जंग

बॉलीवुड में छिड़ी बोल्डनेस की जंग

बॉलीवुड में छिड़ी बोल्डनेस की जंग संजीव कुमार दुबे

बॉलीवुड बदलते दौर के साथ बिंदास हो चला है। उसके बिंदास होने में बहुत कुछ ऐसा है जो 60,70 या फिर अस्सी के दशक में सिनेमा में नहीं हुआ करता था। उस जमाने में जो फिल्में अश्लील मानी जाती थी, बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल गया है और अब ऐसी फिल्में अश्लील नहीं मानी जाती है। पहले दौर की अभिनेत्रियां सादे लिबास और कम मेकअप में होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

अब नायिकाओं को सजाने-संवारने के बीच मसाला के सांचे में ढाला जाता है। मसाला के इस सांचे में खुद को हॉट दिखने की जंग और सेक्सी फिगर से दर्शकों को लुभाने की अदाकाराओं की चाहत होती है। यह चाहत फिल्म चलने की ख्वाहिश से भी जुड़ी होती है।

बॉलीवुड की हर अभिनेत्रियां हॉट दिखाने की होड़ में शुमार नहीं है लेकिन ज्यादातर अभिनेत्रियों के लिए अब यहीं शार्टकट है और कामयाबी का पुख्ता पैरामीटर भी। सेक्सी फिगर दिखाना अब बुरा नहीं माना जाता और खुद को हॉट कहलाना बॉलीवुड का एक खूबसूरत शगल है जो एक्ट्रेस के लिए फिल्में मिलने और उसकी कामयाबी की गारंटी माना जाती है।

सेक्स सिंबल, हॉट तारिका, सेक्सी लुक,सेक्सी फिगर ये शब्द अब बॉलीवुड में धड़ल्ले से बोले और स्वीकार किए जाते है। हॉट और बोल्ड होने की जंग में शामिल हम तीन अदाकाराओं की यहां चर्चा करेंगे जो हैं- अनुष्का शर्मा, परिणिति चोपड़ा और सोनल चौहान। हॉटनेस की यह जंग फिल्में झटकने और खुद को हॉट साबित करने से जुड़ी होती है।

बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जो हर 5 में से 3 विज्ञापन में अपनी मुस्कुराहट बिखेरती, जलवा दिखाती, अदाओं से लुभाती नजर आती है। यकीनन वो नाम हैं - अनुष्का शर्मा। मोबाइल, कैमरा, कोल्ड ड्रिंक, स्कूटी आदि हर विज्ञापन में अनुष्का अपनी अदाओं को बिखेरती दिखती है। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक वह बहुत खूबसूरत तो नहीं है लेकिन सेक्सी फिगर और फोटोजेनिक चेहरा इन्हें बॉलीवुड में पहचान और फिल्में दिला रहा है। हॉट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी बिंदास अदाओं के लिए इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी हैं और कामयाबी की सीढ़ियां ताबड़ोड़ चढ़ रही है।

इनके अभिनय की शुरुआत हुई थी 2008 में यशराज बैनर की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी जिसमें उनके साथ शाहरूख खान थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रहीं और फिर ऐसा लगा उनका करियर थम गया और वह बॉलीवुड से बाहर हो गई । उनके फिल्मी सफर पर 2 साल का ब्रेक लगा। फिर 2010 में रिलीज हुई बैंड बाजा बारात। इसी फिल्म से इनकी किस्मत चमकी और छोटे बजट की इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म पटियाला हाउस में भी उन्होंने सहज अभिनय से अपनी धाक जमाई। इसके बाद वह लेडीज वर्सेज रिकी बहल में भी वह नजर आईं लेकिन बॉलिवुड में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के बाद शाहरूख के साथ उन्हें दोबारा काम करने का मौका मिला फिल्म जब तक है जान में। इस फिल्म में उनके बिकनी बोल्ड सींस की खूब चर्चा रही। इस फिल्म में कैटरीना के साथ शाहरूख का अंतरंग दृश्य जरूर था लेकिन अपनी बोल्ड बिकनी अवतार और एक्टिंग के जरिए वह कैटरीना कैफ पर कई गुणा भारी पड़ी। हालांकि कैटरीना के सामने वह खूबसूरती के मामले में फीकी नजर आती है। लेकिन सेक्सी फिगर, बोल्डनेस और फोटोजेनिक फेस की बदौलत उन्होंन फिल्म में अपनी धाक जमाई और नतीजा सबके सामने है।

अपनी लगभग हर एक फिल्म में उन्होंने गरमा गर्म सीन दिए हैं। अपनी पिछली फिल्म ``मटरू की बिजली का मनडोला" में को स्टार इमरान खान के साथ लिप लॉक किस कर हंगमा मचा दिया। और अब अनुष्का इमरान के मामा यानी आमिर खान के साथ एक लम्बा लिप लॉक करने वाली हैं। जाहिर सी बात है कि बॉलीवुड की सीढ़ियां चढ़ने के लिए वह हॉटनेस और बोल्डनेस की अदाओं की जरूरत को जरूरी मानती है और इससे परहेज करने के मूड में नहीं दिखती है।

सेक्सी फिगर, खूबसूरती कद-काठी की मल्लिका सोनल चौहान बॉलीवुड के पैरामीटर पर बखूबी फिट बैठती है। सोनल ने `3जी` में बिकनी पहनकर सनसनी मचा दी। बिकनी का उनका यह अवतार उनके अभिनय पर हावी रहा। लिहाजा उनके अभिनय से ज्यादा उनके बिकनी और बोल्ड सींस की चर्चा हुई। उन्होंने बिकनी सींस के लिए काफी मेहनत-मशक्त की। बॉडी फिटनेस की चर्चा सबके जुबान पर रहीं जब उन्होंने यह कहा कि फिटनेस का मेरा मंत्र है, सब कुछ खाओ, मैं परहेज में विश्वास नहीं करती। खाने-पीने का यह परहेज बॉलीवुड में भी लागू हुआ तभी उन्होंने बोल्ड सीन देने से परहेज नहीं किया।

जाहिर सी बात है कि बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए उनकी नजरों में जिम जाना अहम है तभी फिल्म `3जी` के काया से उन्होंने धमाल मचा दिया। फिल्म में उनके बोल्ड सींस और बोल्ड अदाएं को देखकर यहीं नजर आया कि सेक्सी फिगर और फिटनेस के बल पर वह बॉलीवुड में लंबे अरसे तक का सफर जारी रखना चाहती है। साफ है कि अदाकारी के दमखम पर नहीं बल्कि वह हॉट और बोल्डनेस के जरिए अपनी फिल्मी पारी को लंबे अरसे तक खेलना चाहती है।

वर्ष 2011 में लेडीज वर्सेज रिकी बहल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली परिणति बोल्ड बालाओं की फेहरिस्त में काफी ऊपर हैं। इन्होंने अभी तक सिर्फ दो फिल्में की है लेकिन इनके इरादे भविष्य की बखूबी दस्तक देते है। इनकी बातों से ऐसा लगता है कि बोल्डनेस इनके रग-रग में बसा है और इन्हें खूब रास आता है। तभी ये कहती है- `मेरी कोई सीमाएं नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं खुद पर यकीन करती हूं।`

इन्होंने यहां तक कहा है कि बोल्ड भूमिकाएं से इन्हें परहेज नहीं है। क्योंकि इन्हें बिकनी पहनने से परहेज नहीं है। इनकी फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं कर पाई लेकिन इश्कजादे हिट रहीं लिहाजा इनके हौसले बुलंद है।

परिणिति का प्लस प्वाइंट है उनका बोल्डनेस और उनकी मासूम अदाएं। उनकी मासूमियत और उनका कमसिन होना उनके फैंस में तेजी से इजाफा कर रहा है। जहां तक बैकिंग की बात है तो इनसे साथ सबसे अच्छी बात यह है कि बॉलीवुड की हॉट तारिका प्रियंका चोपड़ा इनकी कजिन सिस्टर है। इसलिए फिल्में मिलने की बैकिंग में प्रियंका इनकी मदद करती है। परिणिति अपनी रणनीति बनाने में माहिर है लेकिन अभी भी इन्हें जरूरत एक हिट फिल्म की है जो इनके करियर को बेहतर तरीके से सजा-संवार सके।

बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड के बीच अब अभिनेत्रियां भी खुद को उस सांचे में ढालना चाहती है जो उन्हें कामयाबी,शोहरत और पैसा दिलाता हो। ये बदलते वक्त की मांग है और शायद बॉलीवुड का पैरामीटर भी जिसकी अपनी जरूरतें और पैमाना है। हालांकि अभी भी चंद अभिनेत्रियां ऐसी है जो बॉलीवुड के इस सक्सेस को अपनाने से गुरेज करती है क्योंकि उनके लिए अदाकारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इनके लिए बदलता ट्रेंड अहम नहीं बल्कि अभिनय का वह पैमाना है जो इन्हें सुकून देता है।

First Published: Friday, April 12, 2013, 10:35

comments powered by Disqus