Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:42
मिस्र के संसदीय चुनाव में 47 फीसदी सीटें जीतने वाली मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक इकाई फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी (एफजेपी) के महासचिव मोहम्मद साद अल कतातनी को यहां की संसद पीपुल्स असेंबली का स्पीकर बनाया जाने की प्रबल संभावना है।