Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:42
काहिरा : मिस्र के संसदीय चुनाव में 47 फीसदी सीटें जीतने वाली मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक इकाई फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी (एफजेपी) के महासचिव मोहम्मद साद अल कतातनी को यहां की संसद पीपुल्स असेंबली का स्पीकर बनाया जाने की प्रबल संभावना है।
मिस्र की सर्वोच्च चुनाव समिति ने चुनाव के अंतिम परिणामों का एलान किया। चुनाव परिणाम चौंकाने वाले नहीं थे। मुस्लिम ब्रदरहुड की एफजेपी ने एक बार फिर से बढ़त हासिल की।
1920 के दशक के शुरू में गठन के बाद से यह पहला मौका होगा जब मुस्लिम ब्रदरहुड सत्ता तक पहुंचा है।
अंतिम परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि मिस्र की संसद में मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी ने 47.18 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है।
समिति प्रमुख अब्दुल मोएज इब्राहीम ने बताया कि फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी (एफजेपी) ने कुल 235 सीट पर जीत हासिल की है। रुढिवादी नूर पार्टी 121 सीटों (करीब 25 प्रतिशत) के साथ दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही, जबकि उदारवादी वफद पार्टी नौ प्रतिशत सीटें ही हासिल कर सकी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 01:02