Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 21:36
प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के संस्थापक ब्रहमेश्वर मुखिया की शव यात्रा के दौरान पटना में गत दो जून को उनके समर्थकों द्वारा कथित रूप से मचाए गए उत्पात के मामले में पुलिस ने आज एक उपद्रवी को गिरफ्तार करते हुए 20 अन्य संदिग्ध उपद्रवियों का फोटो एल्बम मीडिया में जारी किया है।