Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 16:53
वैज्ञानिकों का मानना था कि मंगल ग्रह पर 5.6 किलोमीटर उंचा टीला इस बात का सबूत है कि वहां कोई विशाल झील रही होगी लेकिन अब एक नए विश्लेषण के अनुसार यह पानी की किसी झील के कारण नहीं बल्कि रक्ताभ ग्रह पर चलने वाले धूल भरे विशिष्ट झक्कडों से वजूद में आए हैं।