Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:22
केरल में कुपोषण के कारण बड़ी संख्या में आदिवासी बच्चों की मौत पर जारी तीखी बहस के बीच संस्कृति मंत्री केसी जोसफ यह कह कर विवाद में फंस गए कि गर्भवती आदिवासी माताओं के बीच ‘अरक’ का सेवन अट्टप्पाडी के आदिवासी क्षेत्र में शिशुओं की मौत का एक प्रमुख कारण है।