Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:22
तिरुवनंतपुरम : केरल में कुपोषण के कारण बड़ी संख्या में आदिवासी बच्चों की मौत पर जारी तीखी बहस के बीच संस्कृति मंत्री केसी जोसफ यह कह कर विवाद में फंस गए कि गर्भवती आदिवासी माताओं के बीच ‘अरक’ का सेवन अट्टप्पाडी के आदिवासी क्षेत्र में शिशुओं की मौत का एक प्रमुख कारण है।
कांग्रेस मंत्री के बयान पर हमला करते हुए कन्नूर के एक कार्यक्रम से इतर माकपा दिग्गज एवं विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन ने आरोप लगाया कि जोसफ प्रभावित लोगों को आवश्यक समर्थन प्रदान करने के बजाय आदिवासी महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।
जोसफ ने कहा था कि अट्टापाडी में आदिवासी बस्तियों में अरक का सेवन व्यापक है। गर्भवती महिलाओं के बीच शराब का सेवन शिशुओं की मौत के कारणों में से एक है। यह आवश्यक है कि वे अपनी सेहत बरकरार रखने के लिए यह आदत छोड़ें। मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए अच्युतानंदन ने कहा कि आदिवासियों को भूखों मारने के बाद अब वे उनका अपमान कर रहे हैं।
भाकपा राज्यसचिव पानियन रविन्द्रन ने आदिवासी समुदाय का अपमान करने के लिए सरकार से माफी मांगने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:22