Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 19:08
‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी जबरदस्त हिट फिल्में देने वाले निर्माता.निर्देशक मंसूर अली खान ने जब एक किताब लिखनी शुरू की तो लोगों ने कयास लगाए कि यह किताब फिल्म पर आधारित होगी, लेकिन खान ने इन कयासों के उलट अर्थशास्त्र की बारीकियों पर यह किताब लिखी।