Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 18:23
मलयालम सिनेमा के जनक के तौर पर पहचाने जाने वाले जे सी डेनियल और उनकी पहली अभिनेत्री पी के रोज़ी पर बना वृत्तचित्र प्रदर्शन के लिए तैयार है। 58 मिनट की अवधि वाली इस फिल्म का निर्देशन फिल्म विशेषज्ञ और लेखक किरण रविंद्रन ने किया है और इसके निर्माता मैजिक लैंटर्न हैं।