Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 19:56
से दुखद संयोग कहें या कुछ और, लेकिन मुंडे -महाजन परिवार के लिए महीने का तीसरा दिन अशुभ जान पड़ता है। कार हादसे में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के असामयिक निधन से यह बात सामने आयी है कि परिवार के तीन सदस्य और दोनों भाजपा नेताओं के एक करीबी महीने के तीसरे दिन ही काल के गाल में समा गए।