Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 19:49
कालेधन की पनाहगा की अपनी छवि खत्म खत्म करने में प्रयासरत मरीशस ने कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल राउंड ट्रिपिंग के लिए नहीं किया जा सकता क्यों कि ऐसी चाल पर अंकुश लगाने वाले सबसे सख्त देशों में से एक है। उसने यह भी कहा है कि वहां से भारत में किया जाना वाला निवेश एक सख्त जांच पड़ताल से होकर गुजरता है।