भारतीय कंपनियों से और निवेश चाहता है मारीशस

भारतीय कंपनियों से और निवेश चाहता है मारीशस

पोर्ट लुई : मारीशस चाहता है कि अधिक से अधिक भारतीय कंपनियां उसके यहां आएं और व्यापार करें। मारीशस में भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी जनसंख्या है और यहां अनेक भारतीय कंपनियां पहले ही काम कर रही हैं।

मारीशस इसके साथ ही चाहता है कि भारतीय कंपनियां अन्य अफ्रीकी देशों में निवेश के लिए उसे प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल करे। वह भारतीय कंपनियों के लिए इस लिहाज से खुद को अफ्रीका का कर मुक्त प्रवेश द्वार तथा अन्य लाभ की पेशकश कर रहा है। इसके उद्देश्य यही है कि भारतीय कंपनियां विभिन्न अ्रफीकी देशों में निवेश उसके जरिए करे।

मारीशस के उप प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री जेवियर लुकक डुवल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘भारत पारंपरिक रूप से मारीशस के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोगी रहा है। अनेक भारतीय कंपनियां यहां काम कर रही हैं।’

उन्होंने कहा भारतीय कंपनियां भविष्य में मारीशस में शिक्षा, सूचना संवाद व प्रौद्योगिकी, बीपीओ, चिकित्सा तथा खनन जैसे क्षेत्रों में निवेश कर सकती हैं। इसके अलावा फिल्मों की शूटिंग में भी व्यापक संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक फिल्म उद्योग का सवाल है हम मारीशस में सभी तरह के खर्चों के 30 प्रतिशत का रिफंड कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 17:26

comments powered by Disqus