Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 21:45
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आज अफगानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति मार्शल मोहम्मद कासिम फहीम के जनाजे में शामिल हुए और कहा कि फहीम के इंतकाल से भारत ने एक ‘सच्चा साझेदार’ खो दिया। अंसारी ने फहीम को अफगानिस्तान का ‘महान सपूत’ तथा अफगान जनता का ‘उंचे कद का नेता’ करार दिया।