Last Updated: Friday, July 26, 2013, 17:12
मटका किंग सुरेश भगत की हत्या के मामले में यहां की सत्र अदालत ने उसकी पत्नी और बेटे सहित छह लोगों को दोषी ठहराया है। अभियोजन के मुताबिक हत्या का कारण था कि भगत की पत्नी जया और पुत्र हितेश उसकी संपत्ति हड़पना चाहते थे और उसके कई करोड़ के जुए के व्यवसाय पर आधिपत्य करना चाहते थे।