Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 19:48
मिस्र की एक अदालत ने सत्ता से हटाए गए इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के 102 समर्थकों को 10 वर्ष कारावास और दो अन्य को सात वर्ष कारावास की सजा आज सुनायी। इन सभी को हत्या और दंगा करने के दोष में सजा सुनायी गयी है।