Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 16:55
फार्मूला वन ग्रुप के साथ हुए 20 करोड़ लाख डॉलर से ज्यादा के करार के बाद कनाडा ग्रां प्री 2024 तक मांट्रियल में रहेगी। इसकी घोषणा के वक्त मांट्रियल के मेयर डेनिस कोडरे अन्य मंत्रियों के साथ रेसट्रैक पर मौजूद थे।